White Cataract In Nagpur
सफेद मोतिया (मोतियाबिंद) कारण और इलाज।
क्या है सफेद मोतिया (What is Cataract):
जब उम्र बढ़ने के साथ एक ख़ास उम्र में आपकी आँख का लेंस धुंधला पड़ जाता है और बीनाई (विजन आपका, नजर आपकी) कमज़ोर पड़ने लगती है तब इस स्थिति को कहा जाता है सफ़ेद मोतिया|
क्यों हो जाता है नेत्र लेंस गन्दला (क्लाउडी)?
दरअसल लेंस में एक प्रोटीन बढ़ने लगता है जो इसे मेघाछन्न (क्लाउडी) बना देता है. नतीजे के तौर पर अब इससे निर्बाधरूप प्रकाश नहीं वर्तित (रिफ्रेक्ट) हो पाता है
शुरूआती दौर में लेंस अनियमित तौर पर प्रकाश को मोड़ने (अपवर्तित करने) लगता है नतीज़न बीनाई के चश्मों (रीडिंग ग्लास) का नम्बर बढ़ने लगता है.
सफ़ेद मोतिया – इसका कारण
- अपचयन सम्बन्धी विकार (Metabolic disorders)
- मधुमेह जैसे रोग भी हवा दे सकते हैं.
- बे-इन्तहा धूप में समय बिताने की मजबूरी,
- बेहद शराब का सेवन,
- साथ में धूम्रपान करना भी सफ़ेद मोतिया की वजह बनता है.
- अलबत्ता आँख में आई चोट भी इसकी वजह बन सकती है.
सफ़ेद मोतिया के लक्षण (Symptoms of Cataract):
रोजमर्रा के जीवन को असर ग्रस्त कर सकता है सफ़ेद मोतिया. इसके लक्षणों में शामिल हैं:
- साफ़ दिखलाई न देना.
- रंगों को देखने की क्षमता का असरग्रस्त हो जाना क्योंकि लेंस एक फ़िल्टर का काम कम करने लगता है सफ़ेद मोतिया होने पर.
- रात को गाड़ी चलाते वक्त सामने से आते वाहन की रौशनी से आँखों का चुंधिया (चौन्धिया) जाना. इसी चुभने वाली तेज़ रौशनी की वजह से रात को गाड़ी चलाना जोखिम का काम हो जाता है.
- डबल विजन (Diplopia) बोले तो एक ही वस्तु की दो दिखलाई देना एक के ऊपर एक या फिर एक की बगल में दूसरी कभी कभार विकर्ण रेखी (डायागनली, Diagonally) भी.
- चश्मे का नम्बर यकायक बदलना.
सफेद मोतिया का इलाज (Treatment of Cataract):
शल्य चिकित्सा ही करवानी चाहिए सफ़ेद मोतिया होने पर. किसी भी और के झांसे में न आएं. नीम हकीम बहुत हैं आपके आसपास.
शल्य के दौरान सर्जन (शल्यक, जर्राह) गंदले लेंस को हटाकर उसके स्थान पर आँख के भीतर ही अंत: नेत्रलेंस फिट (प्रत्यारोपित) कर देता है.
बेशक आपको चंद रोज़ अभी भी चश्मे लगाने पड़ सकते हैं लेकिन जल्दी ही आपकी नजर (बीनाई) सफ़ेद मोतिया से पहले, जैसी थी, वैसी ही, हो जायेगी.
सफ़ेद मोतिया के शल्य में आई तेज़ी ने अब चश्मों से निजात दिलवा ही दी है. तरह तरह की सर्जरी काम में ली जाती है सफ़ेद मोतिया के इलाज़ में.
White cataract (cataract) causes and treatment. What is white cataract (What is Cataract):
When with increasing age, at a certain age, the lens of your eye becomes blurred and your vision (your sight) starts becoming weak, then this condition is called cataract.
Why does the eye lens become cloudy?
Actually, a protein starts growing in the lens which makes it cloudy. As a result, light is no longer able to refract freely through it.
In the initial stages, the lens starts to bend (refract) the light irregularly, as a result the number of reading glasses starts increasing.
Cataract - its causes
- Metabolic disorders
- Diseases like diabetes can also cause air pollution.
- The compulsion to spend time in the sun for too long,
- excessive alcohol consumption,
- Smoking also causes cataract.
- However, an injury to the eye can also be the reason for this.
Symptoms of Cataract:
Cataract can affect everyday life. Its symptoms include:
- Not able to be seen clearly.
- The ability to see colours is affected as the lens ceases to act as a filter when cataract occurs.
- While driving at night, the eyes get dazzled by the light of the vehicle coming from the front. Due to this piercing bright light, driving at night becomes a risky job.
- Double vision (Diplopia) means seeing two images of the same object, one above the other or one beside the other, sometimes even diagonally.
- Suddenly changing the number of glasses.
Treatment of Cataract:
Surgery should be done only in case of cataract. Do not fall prey to anyone else’s trap. There are many quacks around you. During surgery, the surgeon removes the dirty lens and fits (implants) an intraocular lens inside the eye in its place. Of course, you may still have to wear glasses for a few days, but soon your vision will be the same as it was before cataract. The speed of surgery for cataract has now freed you from glasses. Various types of surgeries are used in the treatment of cataract.