Anantwar Eye Hospital in Nagpur, Phaco Cataract surgery / Lasik Laser Surgery In Nagpur, Retina Surgery In Nagpur, Squint Surgery In Nagpur.

क्‍या है लेसिक सर्जरी, सर्जरी के फायदे

क्‍या है लेसिक सर्जरी
जो लोग चश्मा पहनते हैं और जिनका पावर -1 से -10 के बीच है, उन्हें तुरंत आंखों की लेसिक सर्जरी करवानी चाहिए। जांच में देख लें कि आपके कॉर्निया की थिकनेस कैसी है। जितनी अधिक थिकनेस होगी इस सर्जरी का फायदा उतना अधिक होगा। साथ ही लेसिक सर्जरी की सबसे अच्छी बात है कि ये अन्य दूसरी सर्जरी की तुलना में ज्यादा आसान और बेहतर है।
यह सस्ती होती है और इसमें कॉर्निया को नुकसान पहुंचने का खतरा न के बराबर होता है। जबकि दूसरी सर्जरी में कॉर्निया पर खतरा ज्यादा रहता है। आंखें अनमोल हैं, इसलिए इससे जुड़ी किसी भी तरह की सर्जरी कराने से पहले चिकित्‍सक की सलाह जरूर लें।

लेसिक आई सर्जरी के फायदे :

  • आई सर्जरी से दूर होती हैं आंखों की समस्‍यायें।
  • अन्य सर्जरी की तुलना में लेसिक सर्जरी कम खतरनाक।
  • यह आसान है और मात्र 30 मिनट में ही हो जाती है।
  • इसे एक बार कराने के बाद दोबारा नहीं करा सकते हैं।

लेसिक सर्जरी के फायदे :

  • लेसिक सर्जरी 30 मिनट या उससे कम समय में हो जाती है।
  • साथ ही यह सर्जरी आंखों के लिए काफी प्रभावी और कारगार मानी गई है, जिस कारण अधिकतर लोग आंखों के लिए लेसिक सर्जरी करने की हिदायत देते हैं।
  • आंखें अनमोल हैं, इसलिए इससे जुड़ी किसी भी तरह की सर्जरी कराने से पहले चिकित्‍सक की सलाह जरूर लें।
Lasik Patient
Call us
Whats App
Direction
Review Us
Call Now Button