जीवन में अंधेरा लेकर आ रहे मरीज आंखों में रंगीन रोशनी लेकर विदा हो रहे हैं। यह संभव हो रहा है आधुनिक पद्धति फेको सर्जरी से। अनंतवार ऑय हॉस्पिटल पॉवरग्रिड चौक नागपुर इस पद्धति की वजह से शल्य चिकित्सा में प्रदेश में अव्वल बना हुआ है। हॉस्पिटल अब तक 25000 से ज्यादा लोगों की आंखें रोशन कर चुका है।
सिर्फ पांच मिनिट की शाश्त्रक्रिया –
ओपन सर्जरी में जहां एक से दो घंटे का समय लगता है, वहीं फेको मशीनसे यह ऑपरेशन महज पांच मिनिट में हो जाता है।
इसके अलावा फेको मशीन से किए गए ऑपरेशन के रिजल्ट काफी बेहतर होते हैं।
इस सर्जरी में छोटे जखम के साथ आंखों के अंदर फोल्डेबल लेंस डाला जाता है। जबकि आेपन सर्जरी में जखम का साइज बड़ा होता है।
फेको सर्जरी में मरीज को तत्काल छुट्टी दे दी जाती है।
सात दिन के बाद सरे काम कर सकते है और सर पर से नाहा भी सकते है
Hello,
How May I Help You, Today.
Want book an appointment.
🟢 Online | Book An Appointment Now.
WhatsApp us